
नोएडा एक्सटेंशन में ग्राहकों को समय पर मकान न देने के मामले में विवादों में घिरे आम्रपाली बिल्डर पर अब क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा आरोप लगा दिया है। हरभजन का कहना है कि आम्रपाली बिल्डर ने क्रिकेटरों को विश्वकप जीतने के बाद विला देने का जो वादा किया था वो 2011 से आज तक पूरा नहीं किया है। महेंद्र सिंह धोनी के आम्रपाली बिल्डर के ब्रांड अंबेसडर पद से इस्तीफा देने के बाद हरभजन सिंह ने धोनी को शाबाशी दी और ट्वीट किया कि, शाबाश धोनी जो आपने आम्रपाली बिल्डर की ब्रांड अंबेसडरशिप छोड़ दी। उन्होंने हमें 2011 विश्वकप जीत के बाद विला देने की जो घोषणा की थी वो भी नहीं दिया। वहीं बिल्डर के एमडी एके शर्मा ने कहा है कि हरभजन ने जो बात कही है वो सही नहीं है। क्रिकेटरों के विला बनकर तैयार हैं लेकिन उन्होंने कोई जानकारी ही नहीं मांगी इसलिए ये मामला रुका पड़ा है।

Leave a comment