एटलेटिको ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, बार्सिलोना बाहर

एटलेटिको ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, बार्सिलोना बाहर

एंटोइने ग्रिएजमैन के दो गोल की बदौलत ने चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में बार्सिलोना को 2-0 से पराजित कर दिया। बार्सिलोना को पहले चरण में 2-1 की बढ़त हासिल थी लेकिन दूसरे चरण में एटलेटिको के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बार्सिलोना को 3-2 के गोल औसत से हराकर उसे बाहर कर दिया। एटलेटिको तीन साल में दूसरी बार इस प्रतिष्ठित लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा है। एंटोइने ने मैच के 36वें मिनट में हेडर के सहारे गोल कर अपनी टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने 88वें मिनट में पेनल्टी के सहारे गोल कर एटलेटिको की बढ़त को दोगुना कर दिया जो मैच के आखिरी तक कायम रहा।

हालांकि मैच के दौरान बार्सिलोना के खिलाड़ियों ने भी कई अच्छे मूव बनाए लेकिन उन्हें गोल करने में सफलता नहीं मिली। बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अपने क्लब के लिए लगातार पांचवें मुकाबले में गोल करने में असफल रहे। जूनियर नेमार और लुइस सुआरेज ने भी प्रशंसकों को निराश किया। लिस्बन में बायर्न म्यूनिख और बेनाफिका के बीच चैंपियंस लीग का दूसरा चरण भले ही 2-2 से ड्रॉ रहा हो बावजूद इसके बायर्न ने बेनाफिका को 3-2 के गोल औसत से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल का पहला चरण बायर्न ने 1-0 से जीता था। दूसरे चरण के मुकाबले में बायर्न की ओर से रॉल जिमेंजेज ने 27वें जबकि कोंसिकाओ ने 77वें मिनट में किया। बेनाफिका की ओर से आर्टूरो ने विडाल ने 38वें वहीं थॉमस मूलर ने 52वें मिनट में गोल दागा।

 

Leave a comment