तेंदुलकर पर बनी फिल्म सचिन अ ब‍िलियन ड्रीम्स का टीजर हुआ रिलीज

तेंदुलकर पर बनी फिल्म सचिन अ ब‍िलियन ड्रीम्स का टीजर हुआ रिलीज

सचिन तेंदुलकर की जिंदगी पर बेस्ड फिल्म सचिन अ बिलियन ड्रीम्स का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का यह टीजर क्रिकेट के गॉड माने जाने वाले सचिन के फैन्स की धड़कन यकीनन तेज कर देगा। यह टीजर सचिन की ऑफ फील्ड शख्सियत और उनकी इमोशनल साइड को बयां करता है। फिल्म के इस टीजर में सचिन के वॉयस ओवर को शामिल किया गया है जिसमें सचिन अपने पि‍ता द्वारा उन्हे जिंदगी की दी गई एक अहमक सीख के बारे में बता रहे है। टीजर में सचि‍न की सफलताओं और फील्ड में उनके लिए क्रिकेट लवर्स की दीवानगी को भी दर्शाया गया है। सचिन ने खुद ट्विटर पर फैन्स का उनकी सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हुए इस फिल्म का टीजर शेयर किया है। 

Leave a comment