IPL मैच शिफ्ट करना मुश्किल: राजीव शुक्ला

IPL मैच शिफ्ट करना मुश्किल: राजीव शुक्ला

आईपीएल-9 के मैचों को 30 अप्रैल के बाद महाराष्ट्र से बाहर कराने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस स्थिति में मैचों को राज्य से बाहर दूसरे स्थानों पर आयोजित कराना थोड़ा मुश्किल है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसके लिए वैकल्पिक योजना पर काम कर रहा है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को बीसीसीआई को महाराष्ट्र से 30 अप्रैल के बाद होने वाले आईपीएल मैचों को ट्रांसफर करने के आदेश दिया है क्योंकि यह राज्य सूखे के गंभीर संकट से जूझ रहा है। महाराष्ट्र में 30 अप्रैल के बाद फाइनल सहित 13 मैचों का आयोजन होना है। शुक्ला ने बुधवार को कहा, आईपीएल का आयोजन विशाल स्तर पर होता है। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। अब मैचों को ट्रांसफर करना मुश्किल होगा। हमारे पास अभी तक लिखित आदेश नहीं है। जब हमें लिखित में आदेश मिल जाएगा तो हम वैकल्पिक योजना पर काम करेंगे।

आईपीएल चेयरमैन ने कहा, हमने हमेशा कोर्ट के फैसले का सम्मान किया है। हमें अन्य फ्रेंचाइजी टीमों से बात करने की जरूरत है। 30 अप्रैल के बाद 13 मैच महाराष्ट्र से बाहर ट्रांसफर किए जाएंगे और हमें इस पर काम करना होगा। बीसीसीआई ने मुख्यमंत्री सूखा राहत कोष में योगदान देने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा, बोर्ड अब इससे ज्यादा और कुछ नहीं कर सकता है। सबसे मुख्य समस्या किसानों को पानी देना है जिसका हम समाधान ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। हम पानी देना चाहते थे। हम मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान देना चाहते थे। अब मैचों को ट्रांसफर करना मुश्किल होगा।

शुक्ला ने कहा, अगर मैचों को शिफ्ट किया जाएगा तो कहां किया जाएगा। हाल ही में राज्य में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच आयोजित हुए थे और तब किसी ने इस मुद्दे को नहीं उठाया। मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगा कि महाराष्ट्र में और भी तो खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है वे भी तो पानी का इस्तेमाल करते हैं।

 

Leave a comment