
रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के हाथों 45 रनों की करारी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को एक और झटका लगा है। टीम के सबसे अहम गेंदबाज आशीष नेहरा चोटिल हो गए है और आईपीएल के दो मैच से बाहर हो गए हैं। नेहरा के ग्रोइन में परेशानी महसूस हो रही है।आरसीबी के खिलाफ कल के मैच में नेहरा ने अपने 2.1 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 21 रन और चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए। नेहरा इसके बाद दोबारा मैदान पर नहीं उतरे। मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा, आशीष नेहरा को ग्रोइन में परेशानी है जिसके कारण उन्हें अगले दो मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। नेहरा को अपने पूरे करियर में चोट की समस्या से जूझना पड़ा है यही वजह है कि लंबे समय बाद उनके कमबैक को लेकर उनकी फिटनेस की तारीफ की जा रही थी। नेहरा ने 1999 में टेस्ट डेब्यू किया, लेकिन 2004 तक वह भारत के लिए सिर्फ 17 टेस्ट मैच ही खेले और उसके बाद टीम का हिस्सा नहीं बन सके। चोट के चलते वो हमेशा टीम से बाहर रहे हैं।
वहीं अंतिम वनडे मैच उन्होंने 5 साल पहले 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में सेमीफाइनल खेला था, जिसके बाद उन्होंने 5 साल बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी की और बिना चोटिल हुए इस वर्ष सभी टी-20 मैच खेले। एक मैच में उन्हें एशिया कप के दौरान आराम दिया गया था। लंबे समय तक टीम से बाहर रहने के बाद आशीष नेहरा ने टी-20 में धमाकेदार वापसी की है। जब से नेहरा ने टीम में वापसी किया है तब से लगातार मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
Leave a comment