
रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा भले ही डोप टेस्ट में फेल होने के बाद अस्थायी प्रतिबंध झेल रही हों लेकिन इसके बावजूद रूसी टेनिस संघ उन्हें ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनाने पर विचार कर रहा है। वर्ष 2012 ओलंपिक खेलों में रजत पदक अपने नाम करने वालीं शारापोवा ने गत महीने यह स्वीकार किया था कि उन्हें आस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित सामग्री के सेवन का दोषी पाया गया था। इसके बाद उन्हें टेनिस से अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया था। शारापोवा ने कहा था कि वह चिकित्सा कारणों से दस वर्षों से मेलडोनियम का सेवन करती हैं और वि डोपग रोधी एजेंसी ने गत वर्ष इस प्रतिबंधित सामग्रियों की सूची में शामिल किया है।
रूस टेनिस संघ के अध्यक्ष शामिल तरपश्चेव ने कहा है कि शारापोवा ओलंपिक खेलों का हिस्सा बन सकती है। तरपश्चेव ने एक बयान जारी कर कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि शारापोवा को ओलंपिक में खेलने के लिये अनुमति दी जा सकती है इस वर्ष अगस्त में रियो में ओलंपिक खेल होने हैं और अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ की ओर से शारापोवा मामले में सुनवाई के लिये कोई तारीख तय नहीं की गयी है।

Leave a comment