दिल की गंभीर बीमारी के चलते जेम्स टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

दिल की गंभीर बीमारी के चलते जेम्स टेलर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज जेम्स टेलर ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को विराम दे दिया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 26 वर्षीय टेलर ने हृदय की गंभीर हालत के चलते क्रिकेट से संन्यास लेने का निर्णय लिया। काउंटी में नाटिंघमशयर की तरफ से खेलने वाले टेलर ने पिछले सप्ताह वायरल इंफेंक्शन के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। बाद में हुई स्वास्थ्य जांच में उनके हृदय की गंभीर हालत का पता चला। 

टेलर ने ट्विटर में अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि पिछला सप्ताह मेरे लिए अत्यंत कठिन रहा। संन्यास लेने का निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते मैदान से दूर रहना ही उचित रहेगा। मध्यक्रम के बल्लेबाज टेलर ने वर्ष 2011 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पदार्पण करते हुए इंग्लैंड की तरफ से सात टेस्ट और 27 वनडे खेले हैं। ईसीबी ने एक बयान में कहा कि यह हमारे और जेम्स दोनों के लिए गहरे आघात की बात है। हम सभी उनके इस तरह अचानक क्रिकेट से संन्यास लिए जाने से निराश हैं। इंग्लैंड टीम के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कहा कि अपने संक्षिप्त करियर के दौरान टेलर ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वह एक शानदार और प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे हैं। बोर्ड इस कठिन समय में उनके साथ है और उनके जल्द स्वस्थ हो जाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेगा।

 

Leave a comment