
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के अपनी मर्जी से टूर्नामेंट चुनने के रवैये से नाराज श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) मलिंगा को एनओसी देने के मूड में नजर नहीं आ रहा है। मलिंगा अपनी चोट के कारण आईपीएल के शुरुआती पांच मैचों से पहले ही बाहर हो चुके थे और अब एसएलसी की इस सख्ती के कारण उनका आईपीएल में बाद में खेलना खटाई में पड़ सकता है।
एसएलसी प्रमुख तिलंगा सुमतिपाल ने मंगलवार को कहा, एनओसी देने से पहले मलिंगा की फिटनेस के मौजूदा स्तर का आंकलन करने की जरूरत है। वह हमारी मंजूरी के बिना नहीं जा सकते। मलिंगा अगर हमारी बातों को अनदेखी करके आईपीएल में खेलने के लिए जाते हैं तो फिर वह बेंच पर ही बैठे रह जाएंगे। उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा। इस साल फरवरी में एशिया कप टी-20 के दौरान से ही मलिंगा और बोर्ड के नए अधिकारियों के बीच विवाद चल रहा है। बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मलिंगा को कप्तानी छोड़ने को कहा था। हालांकि तेज गेंदबाज मलिंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह तो बना ली थी लेकिन फिटनेस के कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर हो पड़ा था। गत चैंपियन श्रीलंका को मलिंगा के बिना ही टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना पड़ा था और टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी।
Leave a comment