जल्द ही पापा बनने वाले है सुरेश रैना

जल्द ही पापा बनने वाले है सुरेश रैना

भारतीय टीम के बल्लेबाज सुरेश रैना पापा बनने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद रैना ने किया। रैना ने बताया कि उनकी पत्नी प्रियंका चौधरी गर्भवती हैं। आईपीएल में गुजरात लायंस कि कप्तानी कर रहे सुरेश रैना ने कहा, मैं बहुत खुश हूं क्योंकि जल्द ही पापा बनने वाला हूं। मैं कुछ दिनों पहले ही हॉलैंड (नीदरलैंड्स) से लौटा हूं जबकि मेरी पत्नी प्रियंका वहीं पर रूकी हुई हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी मां ही प्रियंका का ध्यान रख रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं भी जल्द ही हॉलैंड वापस जाऊंगा। रैना अपनी नई भविष्य की भूमिका को निभाने के लिए काफी गंभीर हैं। उन्होंने अपने बच्चे के लिए हॉलैंड में घर भी बना लिया हैं। बता दें कि सुरेश रैना ने 3 अप्रैल को अपनी बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से शादी की थी। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की थी।

 

Leave a comment