दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट खेल सकते हैं पीटरसन

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट खेल सकते हैं पीटरसन

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन अभी भी टेस्ट खेलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और वो अपने जन्म के देश दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। 2013-14 में इंग्लैंड के लिए पीटरसन ने आखिरी टेस्ट खेला था और उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के 5-0 की जीत के बाद उन्हें फिर से टीम में नही चुना गया। 10 साल के लिए इंग्लैंड की तरफ से खेलने वाले पीटरसन 2018 में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे। 104 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले पीटरसन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ये कहा कि मैं दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट खेलने को लेकर सोच रहा हूँ और अगर ऐसा नही भी होता है तो मुझे कोई दिक्कत नही है।

पिछले साल पीटरसन ने इंग्लैंड टीम में वापसी के लिए आईपीएल में हिस्सा नही लिया था और सरे की तरफ से काउंटी में खेले थे। उन्होंने एक जबरदस्त तिहरा शतक भी जड़ा था, लेकिन फिर भी उन्हें इंग्लैंड की टीम में वापस नही बुलाया गया और उनका इंग्लैंड के लिए करियर लगभग समाप्त हो गया। 2018 में जब पीटरसन दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के काबिल हो जाएंगे तब उनकी उम्र 37 वर्ष हो जाएगी लेकिन फिर भी उन्होंने उम्मीद नही छोड़ी है और कहा कि मैं इंतज़ार करूँगा। पीटरसन फिलहाल आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं और टीम के प्रमुख सदस्यों में शामिल हैं।

 

Leave a comment