दिल्ली और कोलकाता में आज होगी भिड़ंत

दिल्ली और कोलकाता में आज होगी भिड़ंत

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) तथा इस सत्र में जहीर खान की अगुवाई में जोश से लबरेज दिल्ली डेयरडेविल्स की टीमें रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें सत्र के मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। एक तरफ जहां तेज गेंदबाज जहीर खान अपने नेतृत्व में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिताबी सूखे को समाप्त करने के उद्देश्य से टूर्नामेंट में पहला कदम जीत के साथ बढ़ाना चाहेंगे। वहीं गौतम गंभीर की अगुवाई में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का इरादा घरेलू मैदान पर दमदार जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज करने का होगा। 

वर्ष 2012 के बाद से आईपीएल के नॉकआउट दौर में प्रवेश नहीं कर सकी दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इस सत्र में टीम कुछ जरुरी बदलावों के साथ कम से कम सेमीफाइनल में स्थान सुनिश्चित करने के इरादे से ही टूर्नामेंट का आगाज करेगी।

इसके लिए गैरी कर्स्टन को हटाकर मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ को टीम का मेंटर और पैडी उप्टन को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है तो वहीं कप्तानी की जिम्मेदारी भी जहीर खान को सौंपी गई है। इन परिवर्तनों के साथ डेयरडेविल्स टीम टूर्नामेंट में केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में ही जीत में जीत दर्ज करना चाहेगी। इस सत्र के लिए दिल्ली ने अपेक्षाकृत युवा टीम का चयन किया है लेकिन सभी की निगाहें हाल ही में संपन्न हुए टी-20 विश्वकप फाइनल के हीरो वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट पर टिकी होंगी। टी-20 विश्वकप के फाइनल के अंतिम ओवर में बेन स्टोक्स की लगातार चार गेंदों पर चार छक्का जड़कर रातों रात दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट पर सभी की निगाहें विशेष रुप से जमी रहेंगी। 

ब्रैथवेट को दिल्ली ने इस सत्र की नीलामी में चार करोड़ 20 लाख की राशि में खरीदा है। 37 वर्षीय जहीर की कप्तानी में दिल्ली टीम युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ दांव पेंच आजमाएगी। टीम में जेपी डुमिनी, मोहम्मद शमी, क्विंटन डी कॉक, अमित मिश्रा, नाथन कॉल्टर नाइल जैसे खिलाड़ियों का अनुभव रहेगा तो वहीं पवन नेगी, संजू सैमसन, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे युवाओं की मौजूदगी से मैदान पर जोश और उत्साह से लबरेज नजर आएगी। 

टीम में राहुल द्रविड़ की मौजूदगी से भी नये उत्साह का संचार होगा। इस वर्ष हुए अंडर-19 विश्वकप में भारतीय टीम को फाइनल तक का सफर तय कराने वाले द्रविड़ आईपीएल में खिलाड़यिों को गुरुमंत्र देंगे। वहीं दूसरी तरफ केकेआर टीम भी महान ऑलराउंडर जैक कैलिस की निगरानी में जीत के साथ आगाज करने के इरादे से ही उतरेगी। 

ट्रेवर बेलिस के इंग्लैंड टीम के कोच का पदभार संभालने के बाद से कैलिस एक नए अवतार में कोलकाता टीम से जुड़ गए हैं। स्टार खिलाड़यिों से सजी केकेआर टीम में शकीब अल हसन, आंद्रे रसेल और यूसुफ पठान जैसे आलराउंडर खिलाड़ियों की मौजूदगी निर्णायक भूमिका निभा सकती है। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा का लक्ष्य भी निश्चित तौर पर बल्ले से शानदार योगदान देने का होगा। 

 

Leave a comment