
भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल शनिवार को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताइ यिंग से हारकर बाहर हो गईं। भारतीय खिलाड़ी की यिंग के खिलाफ यह लगातार छठवीं हार है। यिंग ने सायना को 34 मिनट चले मुकाबले में 21-19, 21-13 से हराया। यह सायना की यिंग के खिलाफ खेले गए कुल 13 मैचों में नौवीं हार है।
सायना को अच्छी शुरुआत नहीं मिली, जिसकी उन्हें जरूरत थी। सायना पहले गेम में 0-7 से पीछे थीं और पूरे गेम में वह इस अंतर को मिटा नहीं पाईं और गेम हार गईं। दूसरे गेम में सायना ने अच्छा मुकाबला किया लेकिन यिंग ने सायना पर फिर भी 14-10 की बढ़त ले ली थी। इसके बाद सायना वापसी नहीं कर पाईं और 21-13 से दूसरे गेम के साथ मैच भी गंवा बैठीं। सायना की हार के साथ ही भारत का सफर इस टूर्नामेंट में खत्म हो चुका है।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पूर्व विश्व चैंपियन रातचानोक इंतोनोन ने चीन की छठी वरीयता प्राप्त यिहान वांग को 21-11, 21-19 से मात दी। फाइनल में यिंग और रातचानोक खिताब के लिए आमने सामने होंगी। पुरुष श्रेणी के एकल मुकाबले में ली चोंग वेई फाइनल में चीन के चेन लोंग से भिड़ेंगे। चोंग वेई ने सेमीफाइनल मुकाबले में जेन ओ जोरगेनसेन को 35 मिनट चले मुकाबले में 21-7, 21-14 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। मौजूदा चैंपियन लोंग ने 55 मिनट चले मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाटन क्रिस्टी को 8-21, 21-19, 21-14 से मात दी।
Leave a comment