सुषमा ने की बिंद्रा की मदद और बदले में मांगा ओलंपिक गोल्ड

सुषमा ने की बिंद्रा की मदद और बदले में मांगा ओलंपिक गोल्ड

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा की ऐसे समय मदद की जब उनके कोच का पासपोर्ट कोलोन में खो गया था। स्वराज के हस्तक्षेप से ङ्क्षबद्रा को मदद मिली और उनकी समस्या का निदान हुआ। सुषमा स्वराज ने फिर ङ्क्षबद्रा से देश के लिए रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक मांगा। दरअसल, बिंद्रा अपने कोच के साथ एक प्री ओलंपिक इवेंट के लिए रियो जा रहे थे और कोलोन में उनके कोच का पासपोर्ट चोरी हो गया। बिंद्रा ने श्रीमती स्वराज को ट्वीट जरिए इस बात की जानकारी दी और उनसे मदद मांगी। स्वराज ने बिंद्रा का ट्वीट मिलने के बाद उनका फोन नंबर मांगा।  

बिंद्रा ने विदेश मंत्री से मदद मांगते हुए कहा कि उन्हें नए यात्रा दस्तावेज और ब्राजील वीजा की जरुरत है ताकि वे प्री ओलंपिक इवेंट में हिस्सा ले सकें। बिंद्रा ने इस मामले में विदेश मंत्री से तत्काल मदद मांगी। विदेश मंत्री ने इसके बाद भारतीय दूतावास से संपर्क किया जिसके बाद वहां स्थित भारतीय राजदूत गुरजीत सिंह ने बिंद्रा से संपर्क कर उनकी समस्या के बारे में पूछा।  

स्वराज ने फिर बिंद्रा से बात कर कहा कि उनके कार्यालय और जर्मनी में भारतीय राजदूत ने उनसे बातचीत की है। विदेश मंत्री के हस्तक्षेप से बिंद्रा की समस्या दूर हुई और सुषमा स्वराज से फिर यह वादा करने को कहा कि वह ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक लाएंगे। बिंद्रा ने विदेश मंत्री को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह रियो में देश के लिए स्वर्ण जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।  

 

Leave a comment