
Virat Kohli World Record:भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए इतिहास रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कोहली ने 124 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने अपना 54वां ODI शतक और कुल 85वां इंटरनेशनल शतक जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया - ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा अलग-अलग वेन्यूज पर शतक बनाने का रिकॉर्ड। कोहली अब 29 अलग-अलग ग्राउंड्स पर ODI सेंचुरी बना चुके हैं, जबकि तेंदुलकर ने 27 पर यह कारनामा किया था।
भारत vs न्यूजीलैंड
बता दें, यह मैच 18 जनवरी को मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया, जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। डेरिल मिशेल की 112 रनों की शतकीय पारी और ग्लेन फिलिप्स के 78 रनों ने मेहमान टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को 2-2 विकेट मिले।
इसके जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही - शुभमन गिल (12), रोहित शर्मा (18), सूर्यकुमार यादव (7) और हार्दिक पंड्या (9) जल्दी आउट हो गए, जिससे स्कोर 71/4 हो गया। यहां से कोहली ने नितीश कुमार रेड्डी (45) के साथ 88 रनों की साझेदारी और हर्षित राणा (52) के साथ 99 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन टीम 46 ओवरों में 296 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने 41 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। क्रिस्टियन क्लार्क ने 3 विकेट झटके।
विराट कोहली का ऐतिहासिक कारनामा
लेकिन इस हार के बावजूद कोहली की यह पारी हमेशा यादगार रहेगी। उन्होंने 108 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। स्ट्राइक रेट 114.81 रहा। इस शतक के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा शतक (7) बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, जो पहले रिकी पोंटिंग और विरेंद्र सहवाग (6-6) के साथ साझा था। सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या के नाम 5-5 शतक हैं। इसके अलावा सभी फॉर्मेट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने (7ODI + 3 टेस्ट)। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में तेंदुलकर (100) से सिर्फ 15 शतक पीछे हैं।
बता दें, सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला गया,जहां भारत ने 4 विकेट से मुकाबला जीता। उस दौरान कोहली ने 93 रन बनाए। जबकि दूसरा मैच राजकोट में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीता, जहां कोहली 23 रन पर आउट हुए, लेकिन इंडिया vs NZ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने का तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा (अब 1,773 रन)। वहीं, तीसरे मैच में हार के साथ भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 7 ODI जीतने का अपना रिकॉर्ड गंवा दिया। इंदौर में यह भारत की पहली ODI हार है, जहां पहले 7 मैच जीते थे।
Leave a comment