फीफा रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसकी भारतीय टीम

फीफा रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसकी भारतीय टीम

भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में दो पायदान खिसककर 162वें नंबर पर पहुंच गयी है। गुरुवार को जारी फीफा की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में भारत के पास अब 142 अंक है और वह दो पायदान नीचे 162वें स्थान पर खिसक गई। भारत का 2018 वर्ल्ड कप क्वालिफाई अभियान में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है और टीम को आठ मैचों में से सात में हार का सामना करना पड़ा है।  

फीफा की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में अर्जेंटीना 1532 अंकों के साथ बेल्जियम को पीछे छोड़ पहले पायदान पर पहुंच गया है जबकि 1348 अंकों की बदौलत चिली तीसरे और कोलंबिया (1337) चौथे पायदान पर है। वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 1309 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर खिसक गया है। इसके अलावा टॉप टेन में स्पेन तीन पायदान के नुकसान के साथ छठे, ब्राजील सातवें, पुर्तगाल आठवें तथा उरूग्वे नौंवें जबकि इंग्लैंड दसवें पायदान पर है।

 

Leave a comment