
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद समर्थकों के लिए बुरी ख़बर है। स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह कम से कम दो सप्ताह तक इस साल के आईपीएल से दूर रह सकते है। हैदराबाद सनराइजर्स के कोच टॉम मूडी ने iplt20.com के साथ बातचीत में ये जानकारी दी है। हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड टी-20 के दौरान युवराज सिंह को टखने में चोट लग गई थी। इस कारण वे वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सेमी फ़ाइनल में नहीं खेल पाए थे। भारत ये मैच हारकर वर्ल्ड टी-20 से बाहर हो गया था।
टॉम मूडी ने कहा, दुर्भाग्यवश। युवराज एक-दो हफ़्ते बाहर रह सकते है। हमें नहीं पता कि ये कितना लंबा खिंचेगा। युवराज सिंह जैसा खिलाड़ी टीम के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होता है। वे बल्ले से ही मैच विनर नहीं बल्कि गेंद से भी काफ़ी उपयोगी साबित होते है। मूडी ने उम्मीद जताई कि युवराज की अनुपस्थिति में भी नए युवा खिलाड़ियों को आने का मौक़ा मिलेगा, जो काफ़ी प्रतिभाशाली है। इस साल आईपीएल के लिए लगी बोली में सनराइजर्स हैदराबाद ने सात करोड़ में युवराज सिंह को ख़रीदा था।

Leave a comment