विनोद कांबली ने जताई पाक क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा

विनोद कांबली ने जताई पाक क्रिकेट टीम के कोच बनने की इच्छा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद भूचाल सा आ गया है। लिहाजा वहां क्रिकेट की टीम में बड़े-बड़े बदलाव हो रहे है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच वकार यूनुस के अलावा कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी इस्तीफा दे दिया है। कप्तान अफरीदी ने अपना इस्तीफा सौंपा तो सरफराज अहमद को नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया गया। कोच वकार यूनुस के कोच का पद छोड़ने के बाद पाक टीम फिलहाल बिना कोच की है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को नए कोच की जरूरत है। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट समेत सोशल मीडिया पर इसका विज्ञापन भी दिया है। कोच की वेकेंसी के लिए एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भी अर्जी डाल दी है।

विनोद कांबली ने ट्विटर के जरिए ही कोच पद के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। इस पर एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि कैसे वो एक खतरनाक देश में आकर रहेंगे? उसके बाद कांबली ने इसका भी जवाब दे दिया। उन्होंने ट्वीट के जरिए दिए जवाब में कहा जब वसीम अकरम भारत आकर आईपीएल टीम का कोच बन सकते हैं तो वो क्यों नहीं। गौर हो कि कांबली इससे पूर्व कुछ बातों को लेकर विवादों में रहे है। अपने करियर के बर्बाद होने के लिए कांबली ने सचिन तेंदुलकर को जिम्मेदार ठहराया था। कांबली ने कहा था कि जिस वक्त उन्हें सचिन की सबसे ज्यादा जरूरत थी, सचिन ने उनकी मदद नहीं की।

 

Leave a comment