
डिफेंडिंग चैंपियन और दूसरी सीडेड सायना नेहवाल का इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में सफर सेमीफाइनल में मिली हार के साथ खत्म हो गया। सायना ने निर्णायक मौकों पर गलतियां की और चीनी खिलाड़ी से शनिवार को तीन गेमों के कड़े संघर्ष में हारकर दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सायना की हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई। सायना ने महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में निर्णायक गेम में मजबूत बढ़त बना रखी थी और लग रहा था कि वह खिताबी मुकाबले में पहुंच जाएंगी। लेकिन जुईरूई ने शानदार वापसी करते हुए यह मुकाबला 22-20, 17-21, 21-19 से जीतकर फाइनल में जगह बना ली जहां वह खिताब के लिये चौथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से भिड़ेंगी। इंतानोन ने अन्य सेमीफाइनल में कोरिया की बेई यिओन जू को आसानी से 21-8 21-11 से पीट दिया। मेंस सिंगल्स खिताब के लिए दूसरी सीड जापान के केंतो मोमोता और पांचवी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन के बीच मुकाबला होगा। सभी फाइनल रविवार को खेले जाएंगे।
तीसरी सीड जुईरूई ने सायना से यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट में जीता। वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे नंबर की खिलाड़ी जुईरूई ने छठे नंबर की भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ इस जीत से अपना रिकार्ड 11-2 पहुंचा दिया है। जुईरूई सायना से आखिरी बार जून 2012 के इंडोनेशिया ओपन में हारी थीं लेकिन उसके बाद से उन्होंने सायना से लगातार सात मुकाबले जीते। दो चैंपियन खिलाड़ियों के बीच निश्चित रूप से ऊंचे दर्जे का मुकाबला देखने को मिला। दोनों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीनों गेम में रोमांच बनाए रखा। सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स के बैडमिंटन स्टेडियम में दर्शकों ने लगातार सायना का उत्साह बनाए रखा। निर्णायक गेम में सायना के पास 4-1, 7-3, 13-7, 15-11 और 18-16 की बढ़त थी। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने 18-18 से बराबरी कर ली। सायना फिर 19-18 से आगे हुई। इस समय लग रहा था कि सायना फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेंगी लेकिन जुईरूई ने लगातार तीन अंक लेकर सायना और भारत का सपना तोड़ दिया।
Leave a comment