
हॉकी टीम इंडिया के कप्तान सरदार सिंह ने अगले हफ्ते से मलेशिया में शुरू हो रहे 25वें सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए कहा है कि टीम को हमले करने के अधिक मौके बनाने की जरूरत है। बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र में टीम के साथ अभ्यास में लगे कप्तान सरदार ने कहा, अगले कुछ महीनों में हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है, इसलिए हमें ऐसे खिलाडय़िों की जरूरत है जिनके कंधों पर जिम्मेदारी डाली जा सके। हमारी तैयारी का फोकस सुल्तान अजलान शाह कप है लेकिन हमारा ध्यान जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी पर भी बराबर लगा हुआ है। अजलान शाह कप में भारत और मेजबान मलेशिया के अलावा गत चैंपियन न्यूजीलैंड, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, कनाडा और जापान की टीमें भाग लेंगीं। मलेशिया के इपोह में छह से 16 अप्रैल तक होने वाले वार्षिक सुल्तान अजलान शाह कप के बाद भारतीय टीम लंदन में 10 से 17 जून तक होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट जाएगी। अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक से पहले यह दोनों टूर्नामेंट महत्वपूर्ण साबित होंगे।
अपनी कप्तानी में पिछले वर्ष कोरिया को हराते हुए भारत को अजलान शाह कप में तीसरा स्थान दिलाने वाले सरदार ने कहा, सुल्तान अजलान शाह कप में हमारा रिकॉर्ड अच्छा रहा है। हमारा लक्ष्य पिछले वर्ष से भी बेहतर करना है जहां हमने कांस्य पदक जीता था। हमने न्यूजीलैंड और मलेशिया के खिलाफ करीबी मैचों को गंवा दिया था लेकिन इस बार हम स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य लेकर टूर्नामेंट में जाएंगे। सरदार ने कहा, टीम के खिलाडिय़ों की तैयारी बिलकुल सही दिशा में चल रही है। हमारी टीम में अनुभवी और युवा खिलाडिय़ों का सही संतुलन है। हमारे पास रोलैंट ओल्टमैंस जैसा शानदार कोच है जिनके पास हॉकी की बेहतरीन समझ है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि टीम इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए अपनी शत-प्रतिशत क्षमता लगाएगी। भारतीय टीम वर्ष 1985, 1991, 1999, 2009 तथा 2010 में अजलान कप जीत चुकी है।
236 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव रखने वाले सरदार ने कहा, हम अपने कमजोर विभागों को लेकर सतर्क हैं और इस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैच की शुरुआत में और अंतिम क्षणों में गोल खाने की कमजोरी की वजह से हमें भारी कीमत चुकानी पड़ी है। सरदार ने कहा, मैदान पर खिलाडय़िों के बीच बेहतर संवाद करके इन खामियों पर काबू पाया जा सकता है और इसके लिए हम मैदान के अंदर और बाहर खिलाडिय़ों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय टीम अजलान कप में अपने अभियान की शुरुआत जापान के खिलाफ छह अप्रैल को शुरू करेगी। सरदार ने कहा, आधुनिक हॉकी में परिणाम इस बात से तय होते हैं कि कोई भी टीम दोनों स्ट्राइकिंग घेरों के भीतर कैसा प्रदर्शन करती है। अपने अभ्यास में हम उन रणनीतियों पर अधिक बल दे रहे हैं, जिससे खिलाड़ी स्ट्राइक करने के अधिक मौके तैयार कर सकें।
Leave a comment