इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर्स ने किया ताजमहल का दौरा

इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर्स ने किया ताजमहल का दौरा

आजकल भारत में महिला क्रिकेट विशव कप में भाग लेने आईं विभिन्न देशों की टीमों पर ताज का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल हारने के बाद वापस स्वदेश जाने से पहले इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने ताज ता दीदार किया। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने ताजमहल के पूर्वी गेट से प्रवेश किया। प्रवेश करते ही एक दूसरे के साथ फोटो खिंचाने की होड़ दिखाई दी। रॉयल गेट से रेड प्लेटफ़ॉर्म जाने के दौरान ताजमहल की पहली झलक मिलते ही महिला क्रिकेटर्स सेमीफाइनल की हार को भूल गईं। उनका जोश किसी मैच को जीतने के जैसा दिखाई देने लगा। महिला खिलाड़ी खुद को वाह ताज कहने से न रोक पाईं।

रेड प्लेटफॉर्म पर पहुंच कर टीम ने पहले ताजमहल के इतिहास के बारे में जानकारी ली उसके बाद ताजमहल की पच्चीकारी और सुन्दरता की जमकर तारीफ़ की। इस दौरान खिलाड़ियों ने ताज के साथ अपने फोटो खिंचवाए। ताजमहल के मुख्य गुम्बद और मीनारों पर चल रही केमिकल क्लीनिंग को देखकर इंग्लैंड महिला टीम का ताज दर्शन का खुमार काफी हद तक कम हो गया। महिला टीम ताज दर्शन के दौरान मीनारों पर लगी हुई पाड़ देखकर आपस में कानाफूसी करती नजर आई। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चॉर्लेट एडवर्ड्स के साथ ब्युमोंट्स, टेलर, ब्रौंट, स्चिवर, मार्श और गन सहित पूरी इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने ताज का दीदार किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार साथ रहे।

 

Leave a comment