
टीम इंडिया के करिश्माई स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप की रैंकिंग में फिर से दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं जबकि वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री ने भी गेंदबाजी में फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। भारत के आखिरी ग्रुप मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 82 रन की मैच विजयी पारी खेलने वाले विराट ने टूर्नामेंट में चार मैचों में 132 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 92 के औसत से 184 रन बनाये हैं। इस प्रदर्शन से उन्होंने बल्लेबाजी में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। कोहली इस टूर्नामेंट में उतरने से पहले ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच से 24 अंक पीछे थे लेकिन ग्रुप मैचों की समाप्ति के बाद भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर 68 अंको की भारी बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री चार मैचों में छह विकेट लेने की बदौलत फिर से नंबर एक पोजिशन पर लौट आये हैं जबकि भारत के आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना नंबर एक स्थान गंवा दिया है।
अश्विन चार मैचों में चार विकेट हासिल कर पाये हैं और तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंची चार टीमें आईसीसी ट्वेंटी-20 रैंकिंग में शीर्ष पांच में शामिल हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दूसरी रैंकिंग के न्यूजीलैंड और पांचवीं रैंकिंग के इगंलैंड के बीच दिल्ली में बुधवार को खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मेजबान और नंबर वन भारत तथा तीसरी रैंकिंग के वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को मुंबई में होगा। विश्वकप के ग्रुप मैचों की समाप्ति के बाद भारत ने टूर्नामेंट से पहले की अपनी रैंकिंग और अंकों को बरकरार रखा है।
वेस्टइंडीज को दो अंकों का फायदा हुआ है और वह 120 अंकों पर पहुंच गया है। इन दो पूर्व चैंपियनों के बीच सात अंकों का फासला है। दोनों टीमों ने सुपर टेन में अपने चार में से तीन मैच जीते हैं। टूर्नामेंट में अब तक अपराजित न्यूजीलैंड की टीम छह अंकों के सुधार के साथ 122 अंकों पर पहुंच गई है। साथ ही उसने दो स्थान का सुधार किया है और दूसरे नंबर पर आ गई है। सेमीफाइनल की उसकी विपक्षी टीम और 2010 में चैंपियन रहे इंग्लैंड ने तीन अंक जुटाए हैं और अपने चार में से तीन मैच जीतने के बाद वह 115 अंकों पर है।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच सात अंकों का फासला है। बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट ने 38 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने चार मैचों में 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाये हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 105 अंक जुटाए हैं। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्तिल अपने देश के सर्वाधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह तीन मैचों में 125 रन बनाने के बाद दो स्थान उठकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह छठे नंबर पर आ गए हैं। गेल ने 208 के स्ट्राइक रेट से दो पारियों में 104 रन बनाये हैं।
Leave a comment