
Youtube Server Crash : गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म Youtube यूज़र्स को वीडियो अपलोड करते समय परेशानी का सामना करना पड़ा है। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब यूज़र्स को वीडियो अपलोड करते समय परेशानी झेलनी पड़ी हो। इससे पहले यूज़र्स द्वारा अपलोड वीडियो कॉपीराइट चेक पर आ कर अटक जाते थे, हालांकि जिसे बाद में ठीक कर दिया गया था। यूज़र्स जब वीडियो को अपलोड कर रहे हैं तो उनकी वीडियो को Youtube Studio Dashboard सिर्फ 'प्रसंस्करण जल्द ही शुरू होगा' यानी 'processing will begin shortly' दिखा रहा है।
यूज़र्स ने लिया ट्विटर का सहारा
Youtube यूज़र्स ने इससे परेशान हो कर अपनी परेशानी व्यक्त करने के लिए ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया है। यूज़र्स ने ट्वीट करते हुए बताया है की उन्हें वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है। बता दें कि, इस समस्या के चलते यूट्यूब क्रिएटर्स अपने दर्शकों को सामग्री प्रदान करने में असमर्थ हैं।
3 घंटे बाद समस्या हुई हल
लगभग 3 घंटे बाद इस समस्या को यूट्यूब ने सुलझा दिया है, जिसके बाद से अब Youtube यूज़र्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं। 3 घंटे तक रही इस समस्या के चलते यूज़र्स और क्रिएटर्स को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालंकि अब इस समस्या को सुलझा लिया गया है।
Leave a comment