
Ashes 2025, AUS vs ENG: एशेज सीरीज 2025का पहला मैच पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले का नतीजा दूसरे ही दिन आ गया और ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की। इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच में 205रनों का लक्ष्य मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की तूफानी पारी के दम पर इसे चेज कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अब 1-0की बढ़त बना ली है। हेड ने 69गेंदों में शतक जड़ा जो एशेज इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक है।
ऐशेज सीरीज 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत हुई। पर्थ के स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिर्फ दो दिनों में धूल चटा दी। स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की, जबकि ट्रेविस हेड का तूफानी शतक इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। यह 1921 के बाद का पहला दो-दिवसीय ऐशेज टेस्ट था।
पहले दिन गिरे 19 विकेट
पर्थ की उछालभरी पिच पर पहले ही दिन क्रिकेट का जलवा देखने को मिला। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने उन्हें 32.5 ओवर में 172 रन पर ढेर कर दिया। स्टार्क ने करियर-बेस्ट 7-58 विकेट झटके, जिसमें जो रूट का शून्य पर आउट होना भी शामिल था। इंग्लैंड की आक्रामक 'बाजबॉल' रणनीति फेल रही, और वे 5 विकेट सिर्फ 12 रन में गंवा बैठे।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई। बेन स्टोक्स ने 5 विकेट लिए (अपना पहला ऐशेज फाइव-फॉर ऑस्ट्रेलिया में), और ऑस्ट्रेलिया स्टंप्स तक 9-123 पर सिमट गया—इंग्लैंड से सिर्फ 49 रन पीछे। यह ऐशेज इतिहास का सबसे तेज़ पहला दिन था, जहां 19 विकेट गिरे—1909 के बाद सबसे ज्यादा!दूसरे दिन का दबदबा: हेड का धमाका
दूसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ 59/1 (15 ओवर) बनाए, जब मैच रुका। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 100 रन का लक्ष्य मिला। ट्रेविस हेड ने तहलका मचा दिया। उन्होंने 83 गेंदों पर 123 रन (3 चौके, 3 छक्के) ठोकते हुए मैच को खत्म कर दिया। हेड का यह शतक चौथी पारी में ऐशेज ओपनर का पहला मैच-विनिंग टन था।
Leave a comment