आपने की ये गलती और आपका Whatsapp अकाउंट हुआ Ban!

आपने की ये गलती और आपका Whatsapp अकाउंट हुआ Ban!

Whatsapp का इस्तेमाल ज्यादातर सभी लोग काफी समय से कर रहे हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि इससे हमारी जिंदगी काफी आसान हो गई है। रोजमर्रा की जिंदगी में चाहे फोटो भेजना हो, वीडियो भेजना हो या फिर कोई डॉक्यूमेंट, हर चीज़ के लिए Whatsapp की ज़रूरत पड़ती है। कुछ लोगों का तो दिनभर Office का काम भी इसी के ज़रिए ही चल पाता है, और कई लोग ग्रुप में दिनभर Active रहते हैं। 
 
लेकिन Whatsapp का इस्तेमाल करते समय कुछ खास चीज़ों को ध्यान में रखना भी बहुत ज़रूरी होता है, आप लोगों ने कई बार सुना होगा कि Whatsapp ने किसी का अकाउंट बैन कर दिया हो। आखिर ऐसा क्यों होता है, तो चलिए आपको बताते हैं। 
 
क्यों बैन हो जाता है अकाउंट?
 
अगर आपको एप में ही मैसेज प्राप्त हुआ है कि आपका अकाउंट ‘Temporary Ban’ हो गया है तो इसका मतलब है कि आप संभवत Whatsapp के Unofficial  version का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि आप पर जानकारी इकट्ठा करने का संदेह हो जिसे Scrapping भी कहा जाता है। अगर आप Temporary रूप से बैन होने के बाद Official App पर स्विच नहीं करते हैं या Scrapping नहीं बंद करते हैं, तो आपके अकाउंट को Whatsapp परमानेन्ट रूप से बैन कर सकता है। 

Leave a comment