
नई दिल्ली: चीन में इस समय कोरोना की बहुत खतरनाक लहर चल रही है। जानकारी के मुताबिक, चीन में हर रोज 5000 से अधिक लोग कोरोना की वजह से अपनी जान गंवा रहे है। चीन की राजधानी बीजिंग सहित देश के अलग-अलग क्षेत्रों मे कोरोना के माले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे जूस के बारे में बताने वाले है जिसके सेवन से शरीर को कई फायदे मिलते है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चीन में एक बार फिर कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन भारत के लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप हेल्दी डाइट लेंगे को बीमारी आपको छू भी नहीं सकती है। गुड़ में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल होता है जो आपको फ्री रैडिकल के डैमेज से बचा कर इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है। इसीलिए गुड़ का सेवन करना आपके लिए काफई लाभदायक हो सकता है। गुड़ खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा को भी बढ़ाता है। गुड़ खाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। अगर आपका शरीर कमजोर है या फिर सर्दियों के दिनों में आप ज्यादा बीमार रहते हैं तो आपको सुबह उठकर गुड़ और गर्म पानी का सेवन करना चाहिए।
क्या है कोरोना वायरस
चीन के वीहान शहर से 2019 मे शुरू हुए वायरस का नाम कोरोनावायरस है। इस वायरस से दुनिया भर में करोड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई दी है। यह एक श्वसन संक्रमण है। सांस का संक्रमण एक ऐसी बीमारी है जो नाक, गले, वायुमार्ग या फेफड़ों को प्रभावित करती है। कोविड-19 बहुत संक्रामक है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैलता है। इसके लक्षण की बातें करें तो बुखार,थकान,सुखी-खांसी, नाक का बंध होना,बहती नाक, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि है। वहीं इसके बचाव की बात करें तो हल्के लक्षण होते हैं और घर पर देखभाल की जा सकती है। लेकिन कुछ लोग बहुत बीमार हो सकते हैं और उन्हें अस्पताल में इलाज की आवश्यकता होती है। अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों के लिए, चिकित्सीय टीम उनके फेफड़ों की निगरानी और इलाज कर सकती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके शरीर में पर्याप्त ऑक्सीजन बनी रहे। अधिक गंभीर मामलों में, रोगियों को सांस लेने में अधिक सहायता की आवश्यकता होती है, जैसे कि श्वसन ट्यूब या वेंटिलेटर।
Leave a comment