Weather Update: कूल-कूल हुआ दिल्ली का मौसम, IMD ने जारी किया 2 दिन बारिश का येलो अलर्ट

Weather Update: कूल-कूल हुआ दिल्ली का मौसम, IMD ने जारी किया 2 दिन बारिश का येलो अलर्ट

Yellow alert in Delhi: दिल्ली में आए दिन बारिश हो रही है। कल यानी मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। जिसके बाद शाम को दक्षिण, पश्चिमी और मध्य दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मॉनसून को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में अभी भी दो दिनों तक  'येलो' अलर्ट जारी रहेगा।

दो दिनों का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार दोनों दिन तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 12 किलो. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे।

इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राजधानी में मध्यम बारिश होगी। तो वहीं, गुरुवार को इसकी रफ्तार और तेज हो  जाएगी। शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, शनिवार और रविवार को सिर्फ बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की उम्मीद कम है।

मौसम विभाग के आंकड़े से मिली जानकारी के अनुसार, इस मानसून में दिल्ली में अब तक 913.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 56 प्रतिशत ज्यादा है। इस साल दिल्ली में असामान्य रूप से अधिक बारिश के दिन देखे गए हैं।

Leave a comment