मालिक के इशारों पर चलेगी YAMAHA की ये बाइक, मोटरसाइकिल में नहीं हैं कोई हैंडल

मालिक के इशारों पर चलेगी YAMAHA की ये बाइक, मोटरसाइकिल में नहीं हैं कोई हैंडल

Motoroid 2: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा हमेशा अपने शनादार लुक और डिजाइन वाली मोटरसाइकिलों के निर्माण के लिए मशहूर है। वहीं इस बीच कपंनी ने ऐसी मोटरसाइकिल बना दी है जिसमें हैंडलबार ही न दिए गए हैं। कंपनी ने इस बाइक का नाम Motoroid 2दिया है, उसे बिना किसी हैंडलबार के ही पेश किया है।

जापानी कंपनी ने बनाई बिना हैंडल की बाइक

देखने ने पर यह वाइक किसी साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखाए जाने वाले कॉल्पनिक बाइक्स से कम नहीं लग रही है। जिसका फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और तकनीक बिल्कुल ही यूनिक है। इसमें ट्विस्टिंग स्विंगआर्म, एआई फेशियल रिकग्निशन और सेल्फ-बैलेंसिंग जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ये बाइक खुद ही बैलेंस करती है और बिना स्टैंड के ही अपने जगह पर खड़ी रहती है।

इसको लेकर कंपनी ने लिया हर सवाल का जवाब

इसके अलावा इसमें फेशियल रिकग्निशन सिस्टम भी दिया गया है, जो वाहन मालिक के चेहरे को पहचान कर बाकी सभी फीचर्स को एक्टिवेट कर देता है। वर्तमान में इसे एक अवधारणा के रूप में प्रस्तुत किया गया है। कंपनी का कहना है कि मोटरॉइड 2 कॉन्सेप्ट इस सवाल का जवाब है कि "भविष्य में मानव-मशीन इंटरफेस वास्तव में कैसा दिखेगा? हालांकि यह काफी अजीब और रोमांचक है।

मोटरॉइड 2 कॉन्सेप्ट में कंपनी ने पारंपरिक हैंडलबार की जगह स्टडी हैंडग्रिप्स दिए हैं। इसके बारे में कंपनी ने कहा कि यह मॉडल राइडर और मशीन के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित करने में मदद करेगा। जिसमें मशीन और इंसान साझेदार की तरह एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बिठाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यामाहा ने साल 2017 में MOTOROiD का फर्स्ट जेनरेशन कॉन्सेप्ट दुनिया के सामने पेश किया था और इस बार उसने जापान मोबिलिटी शो में सेकेंड जेनरेशन MOTOROiD कॉन्सेप्ट पेश किया है।

Leave a comment