
नई दिल्ली: कोरोना का खतरा कम होने की बजाए बढ़ता जा रहा है। देश में 8 हजार के पार केस सामने आ रहे है। तो वहीं चीन में भी कहर बनकर लोगों पर बसरना शुरू कर दिया है। बता दें कि चीन में 24 घंटे में 275 नए कोविड संक्रमित सामने आए। इनमें से 134 बिना लक्षण वाले और 141 लक्षण वाले मरीज है। इससे एक दिन पहले 210 मामले पाए गए थे। हैराना का बात तो यह है कि चीन के बार में एक साथ 166 लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है। बार में फूटे इस कोविड बम से निपटने के लिए संक्रमितों के संपर्क में आए 6,158 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
आपको बता दें कि चाओयांग जिले के सैनलीतूं इलाके के हेवन सुपरमार्केट बार में एक साथ 166 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। जिसके बाद शहर के प्रशासन ने पूरे जिले की आबादी की तीन बार कोविड जांच का फैसला किया किया है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 166 में से 145 लोग बार में गए थे, जबकि बाकी उनके संपर्क में आए थे। बता दें कि चीन में जीरो कोविड नीति अब भी जारी है, जिसके तहत इस बार से फैले संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं चीनी सरकार के द्वारा चेतावनी जारी होते ही बीजिंग के दो जिलों में स्थित नाइटक्लब, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और कुछ मनोरंजन स्थलों को बंद कर दिया गया है।
चीन की सरकारी डेटा के अनुसार, 140 करोड़ लोगों के देश में कोरोना से सिर्फ 5,226 मौतें हुई हैं. हालांकि, अमेरिका समेत कई देशों ने चीन के इन आंकड़ों पर संदेह भी जताया है. कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स में चीन में कोरोना के कारण हुई दुर्गति का खुलासा भी हुआ है।
Leave a comment