Delhi Blast: पुलवामा से इलेक्ट्रीशियन तुफैल को सुरक्षाबलों ने किया डिटेन, पूछताछ जारी

Delhi Blast: पुलवामा से इलेक्ट्रीशियन तुफैल को सुरक्षाबलों ने किया डिटेन, पूछताछ जारी

Delhi Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट को लेकर जांच के दौरान एक और अहम कार्रवाई की गई। इस मामले में जम्मू-कश्मीर की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पुलवामा के रहने वाले तुफैल अहमद को पकड़ा। तुफैल एक इलेक्ट्रिशियन है, जो वहां के एक इंडस्ट्रियल एस्टेट में काम करता था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इंटरस्टेट नेटवर्क की जांच जारी

जानकारी के अनुसार तुफैल का रोल इस मॉड्यूल में पहले से ज्यादा बड़ा हो सकता है। एजेंसियां इस बात की गहराई से जांच कर रही हैं कि तुफैल किन लोगों के संपर्क में था, उसकी एक्टिविटी क्या थीं और दिल्ली ब्लास्ट की साजिश में उसका कितना योगदान हो सकता है। SIA और SOG की टीमें पहले से ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इस इंटरस्टेट नेटवर्क के बारे में जांच कर रही थीं और तुफैल को पकड़ना इसी कार्रवाई का हिस्सा है। टीमें इस पूरे नेटवर्क को समझने में लगी हैं, ताकि साजिश में शामिल हर व्यक्ति तक पहुंचा जा सके।

जांच में हुए कई खुलासे

वहीं, अब पुलिस और जांच एजेंसियां तुफैल के खिलाफ सारे सबूत जुटा रही हैं। उनका मकसद है कि दिल्ली ब्लास्ट की साजिश से जुड़ा हर छोटा-बड़ा किरदार सामने आए। आने वाले दिनों में पुलिस उसके कॉन्टैक्ट्स, फोन रिकॉर्ड्स और गतिविधियों की और गहराई से जांच करेगी। इससे धमाके की सच्चाई और उसमें शामिल नेटवर्क का खुलासा होगा। आत्मघाती हमलावर उमर नबी एक डॉक्टरी पढ़ाई करने वाला छात्र था, जो अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट टीचर था। इसके साथी डॉ. मुजफ्फर और अन्य मेडिकल स्टाफ को भी संदिग्ध मानकर गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस को विस्फोटक सामग्री और हथियार भी बरामद हुए। ये पूरा मामला जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी समूह से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

Leave a comment