1 का बार नहीं तीन बार डाउन हुआ ‘X’, हम पर हर दिन हमला होता है- एलन मस्क

1 का बार नहीं तीन बार डाउन हुआ ‘X’,  हम पर हर दिन हमला होता है- एलन मस्क

नई दिल्ली: 10 मार्च 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(X) एक बार नहीं तीन बार डाउन रहा। जिसकी वजह से यूजर्सकाफी परेशान हुए। इस पूरे मामले पर X के मालिक एलन मस्क ने दावा किया है कि प्लेटफॉर्म पर हर दिन साइबर हमले हो रहे हैं। मस्क ने कहा, "हम पर हर दिन हमला होता है, लेकिन इस बार यह बहुत सारे संसाधनों के साथ किया गया था।"

इसके साथ ही एलन मस्क ने संकेत दिए है कि इस हमले में "या तो एक बड़ा, समन्वित समूह या कोई देश शामिल हो सकता है।" हालांकि, मस्क ने इसके पीछे यूक्रेन क्षेत्र से उत्पन्न होने वाले IP पतों का जिक्र किया, लेकिन साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस दावे पर सवाल उठाए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि IP पतों का मूल स्थान हमले के स्रोत को पूरी तरह स्पष्ट नहीं करताऔर यह एक बॉटनेट का हिस्सा हो सकता है जो कहीं और से नियंत्रित हो। इस बीच, कुछ रिपोर्ट्स में प्रो-फिलिस्तीनी हैकर समूह "डार्क स्टॉर्म" ने हमले की जिम्मेदारी ली है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

X की सेवाएं आंशिक रूप सेहुई बहाल

X पर यह समस्या सुबह से शुरू हुई, जिसके कारण अमेरिका, कनाडा और यूके सहित कई देशों में यूजर्स को पोस्ट करने या कंटेंट देखने में दिक्कत हुई। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, एक समय पर 40,000से अधिक यूजर्स ने शिकायत दर्ज की थी। मस्क के इस बयान ने सोशल मीडिया पर चर्चा छेड़ दी है, जहां कुछ लोग इसे तकनीकी खराबी मान रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक मंशा से जोड़ रहे हैं। फिलहाल, X की सेवाएं आंशिक रूप से बहाल हुई हैं, लेकिन इस घटना की पूरी जांच अभी बाकी है।

Leave a comment