
Bullet Baba Mandir Story: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे मंदिर की चर्चा हो रही है। जिसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते। दरअसल यहां मंदिर राजस्थान के पाली के पास है, जोकि बुलेट बाबा के नाम से जाना था। यह एक ऐसा मंदिर है जहां लोग बुलेट की पूजा करते हैं। मंदिर को ओम बन्ना तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है।
क्या है बुलेट बाबा की कहानी?
आपको बता दें कि यह अनोखा 'बुलेट बाबा ' मंदिर है जो जोधपुर-पाली हाइवे के पास चोटिला नामक गांव में स्थित है। जहां बुलेट वाले बाबा ओम बन्ना विराजमान हैं। ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के पुत्र ओम सिंह राठौड़ के नाम पर इस मंदिर को बनाया गया है, लगभग 30 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, और बताया जा रहा है कि, हादसे के बाद शव और मोटर साइकिल दोनों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया था, लेकिन उसके अगले ही दिन मोटर साइकिल वहां से गायब मिली। खोजने के बाद मोटर साइकिल उस जगह मिली, जहां दुर्घटना हुई थी।
ऐसा बताया जाता है कि बार-बार मोटर साइकिल को थाने ले जाने के बाद भी हर दूसरे दिन बाइक दुर्घटना वाली जगह ही मिलती थी, जिसके बाद पुलिस वालों ने मोटर साइकिल को घरवालों को दे दिया और फिर ओम के पिता ने उसी स्थान पर ओम बन्ना धाम नाम से मंदिर का निर्माण करवा दिया, जो आज के समय में काफी लोकप्रिय है।
Leave a comment