दुनिया के सबसे अमीर इंसान को हुआ अपनी गलती का अहसास, ट्वीट कर कहीं ये बात

दुनिया के सबसे अमीर इंसान को हुआ अपनी गलती का अहसास, ट्वीट कर कहीं ये बात

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमिर इंसान और ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क को आखिरकार अपने गलती का एहसास हो गया है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में इस बात को स्वीकार किया कि ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला उनकी सबसे बड़ी गलती थी। गौरतलब है कि कंपनी की कमान थामने के साथ ही उन्होंने यहां काम करने वाली करीब आधी वर्क फोर्स को बाह का रास्ता दिखा दिया था।

मस्क ने Tweet कर स्वीकारी गलती

ट्वीटर में एलन मस्क का ऑपरेशन क्लीन उन पर भारी पड़ रहा है। ये बात हम नहीं कह रहे है बल्कि कंपनी के नए बॉस ने खुद ऐसा कहा है। एलन मस्क ने अपनी गलती का एहसास करेत हुए ताजा ट्वीट कर लिखा है कि यह स्वीकार करना बहुत जरूरी है कि मैं कब गलत हूं और कर्मचारियों को निकाल देना वास्तव में मेरी सबसे बड़ी गलतयों में से एक थी।

दो कर्मचारियों को बुलाया वापस

अपनी गलती को स्वीकारते हुए उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में ट्विटक में वापस बुलाए गए दो कर्मचारियों के साथ फोटो भी शेयर की है। मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि लिगमा एंड जॉनसन का स्वागत है। बता दें कि एलन मस्क ने छंटनी की तलवार चलाने के बाद कई कर्मचारियों के वापस काम पर आने की रिक्वेस्ट की थी। इस कड़ी में उन्होंने दो ट्विटर कर्मचारियों को फिर से काम पर रखा है। मस्क ने मंगलवार को कहा राहुल लिग्मा और डैनियल जॉनसन को बर्खास्त करना गलत था और उन्हें कंपनी में वापस ला रहे है।

Leave a comment