‘सरकार चाहती है कि आप एक साल के भीतर प्रेग्नेंट हों’, घटती आबादी से परेशान चीन नवविवाहितों को कर रहा है फोन कॉल

‘सरकार चाहती है कि आप एक साल के भीतर प्रेग्नेंट हों’, घटती आबादी से परेशान चीन नवविवाहितों को कर रहा है फोन कॉल

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश इन दिनों अपनी घटती आबादी से परेशान है। चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी की वजह सेदेश सोशल स्ट्रक्चर पूरी तरह से बिगड़ चुका है। ये चिंता कितनी अधिक है यह तब समझ आया जब यहां एक नव विवाहित महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा। इसमें उसने बताया कि क्षेत्रीय प्रशासन की ओर से उन्हें एक फोन आया था जिसमें उनसे पूछा गया कि वे कब गर्भवती होंगी। इसके बाद महिला के इस पोस्ट के जवाब में लगभग 10 हजार लोगों ने कमेंट कर लिखा कि उन्हें भी बिल्कुल इसी तरह का कॉल आया था। हालांकि बाद में प्रशासन की ओर से उस पोस्ट को हटा दिया गया।

सरकार चाहती है कि नवविवाहित एक साल के भीतर प्रेग्नेंट हों

एक अन्य महिला ने अपनी सहकर्मी को ऐसे एक कॉल के बारे में बताया। फोन पर अधिकारी ने महिला से कहा कि सरकार चाहती है कि नवविवाहित एक साल के भीतर प्रेग्नेंट हों और उनसे बार-बार इस तरह के कॉल करने को कहा गया है। एक अन्य महिला ने कमेंट में लिखा कि उसकी शादी बीते साल अगस्त में हुई थी और तब से उसे  प्रेग्नेंट होने के लिए दो बार फोन आ चुका है। उसने बताया कि फोन पर अधिकारी उसे कहते हैं कि-आप शादीशुदा हैं तो अब तक बच्चे की प्लानिंग क्यों नहीं की? बच्चे को जन्म देने के लिए समय निकालें।

आपको बता दि कि, वर्ल्ड पापुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2019 के अनुसार, अभी चीन 1.44 अरब की आबादी के साथ पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज भारत की आबादी 1.39 अरब है। दुनिया की कुल आबादी में चीन की 19 फीसदी और भारत की 18 फीसदी हिस्सेदारी है। रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 तक भारत की आबादी बढ़कर चीन से ज्यादा हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की आबादी साल 2019 से साल 2050 के दौरान 3.14 करोड़ यानी करीब 2.2 फीसदी कम हो जाएगी।

Leave a comment