South Africa: जहरीली गैस के रिसाव ने ली तीन मासूम समेत 24 लोगों की जान, कई की हालत नाजुक

South Africa: जहरीली गैस के रिसाव ने ली तीन मासूम समेत 24 लोगों की जान, कई की हालत नाजुक

Accident: साउथ अफ्रीका (South Africa) के शहर जोहान्सबर्ग में जहरीली गैस रिसाव से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई गंभीर रुप से घायल है, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इसकी जानकारी जोहान्सबर्ग के इमरजेंसी सर्विस एजेंसी ने दी।

उन्होंने बताया कि शहर के पास स्थित झुग्गी बस्ती में जहरीली गैस रिसाव के बाद कम से कम 24लोगों की मौत हो गई है। गैस रिसाव हादसा बुधवार (5जुलाई) की रात का है। बताया जा रहा है कि जोहान्सबर्ग के पूर्व में बोक्सबर्ग जिले के पास एंजेलो नाम का एक अवैध बस्ती है। ये इलाका अवैध खनन गतिविधियों से जुड़ा माना जाता है।

वहीं इमेरजेंसी सर्विस एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया घटनास्थल पर 24लोग मिले हैं, जिनकी मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 4 लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 11लोग खतरों से बाहर है। हादसे में मारे गए लोगों में 5महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल है।

Leave a comment