
नई दिल्ली: ब्रिटेन में चल रहे उथल-पुथल के बीच पूर्व चांसलर ऋषि सुनकएक बार फिर प्रधानमंत्री की रेस में आगे निकल गए है। ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सुनकआवश्यक 100 सांसदों के समर्थन प्राप्त करने की दहलीज तक पहुंचने के करीब हैं।
आपको बता दे कि, बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनक को अब तक कंजर्वेटिव सांसदों से 93 समर्थन मिल चुके हैं। पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, जिनके शनिवार को कैरिबियन में छुट्टी से लंदन पहुंचने की उम्मीद है, 44 अनुमोदन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
पेनी मोडर्ंट भी हैं दौड़ में शामिल
वहीं पीएम पद की दौड़ में एक अन्य दावेदार हाउस ऑफ ऑमन्स के वर्तमान नेता पेनी मोडर्ंट भी है, जिनको अब तक 21 सांसदो का समर्थन हासिल है। दावेदारों के पास 24 अक्टूबर दोपहर दो बजे तक आवश्यक 100 सासंदों का समर्थन हासिल है। यदि तीनों दावेदार आवश्यक समर्थन प्राप्त कर लेते हैं, तो कंजर्वेटिव सांसद उसी दिन एक बार मतदान करेंगे। इसके बाद दो विजयी दावेदारों के बीच मुकाबला होगा और 28 अक्टूबर को पार्टी के सांसदों द्वारा ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से अंतिम फैसला किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि, लिज़ ट्रस के इस्तीफ़ा देने के बाद से ही ब्रिटेन में सियासी बोहरान शुरू हो गया है। पीएम के ओहदे पर केवल 44 दिन ही बरक़रार रहीं। इस्तीफा देने के बाद लिज़ ट्रस ने अपने संबोधन में कहा कि मैं उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। मैंने यह पद संकट के समय में संभाला था। लिज़ ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम वक़्त तक रहने वाली प्रधानमंत्री बन गई हैं।
Leave a comment