लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद का बेटा 4 दिनों से गायब, हत्या की आंशका, खुफिया एजेंसी भी ढूंढने में नाकामयाब

लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद का बेटा 4 दिनों से गायब, हत्या की आंशका, खुफिया एजेंसी भी ढूंढने में नाकामयाब

Pakistan Hafiz Saeed Son: लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक हाफिज सईद के बेटे की हत्या होने की खबर सामने आई है। बता दें कि 26 सितंबर को हाफिज सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद अचानक लापता हो गया। जिसकी जांच हर कोई कर रहा है। बताया जा रहा है कि उसके बेटे को कुछ आतंकी अपनी कार में किडनैपिंग करके ले गए है तभी से वह नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भी उसके बेटे को ढूढने में असमर्थ है।

जानकारी के अनुसार, हाफिज सईद का बेटा 4 दिनों से गायब है। उससे ढूढने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पूरा जोर लगाए हुए है लेकिन उसका की सुराग नहीं मिला है। इधर हाफिज अपने बेटे को लेकर परेशान है र सोच में है कि कोन उसके बेटे को अगवा कर सकते है क्योंकि हाफिज जिस आतंकी संगठन से जुड़ा है वह आतंकी संगठनों का सबसे बड़ा संगठन है।

हाफिज के बेटे का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

इतना ही नहीं हाफिज अपने बेटे को ढूढने में लगा हुआ है और सभी के आगे आंसू बहा रहा है। बता दें कि हाफिज ने भारत को काफी जख्म दिए है। वो हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलता है। याद हो तो आप लोगों को हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है। वो इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) का भी सह-संस्थापक है।

बता दें कि हाफिज सईद ने ही 26 नवंबर 2008 को हमला किया था। इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे..जबकि  300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। मृतकों में कई कई देशों के नागरिक भी शामिल थे. इसके साथ ही हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का सरगना भी है। हाफिज पर अमेरिका ने 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है।

Leave a comment