''नई दिल्ली की सरकार गैर जिम्मेदार नहीं है'', इमरान खान ने एक बार फिर की भारत सरकार की तारीफ

''नई दिल्ली की सरकार गैर जिम्मेदार नहीं है'', इमरान खान ने एक बार फिर की भारत सरकार की तारीफ

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत के नेतृत्व और विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा है कि नई दिल्ली में सरकार गैर जिम्मेदार नहीं है।लाहौर में एक रैली को संबोधित करते हुए, इमरान खान ने इस्लामाबाद में मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को धमकी देते हुए कहा कि वह नवाज शरीफ की तरह नहीं हैं जो भाग जाएंगे और ISIका पर्दाफाश करेंगे।

DG ISIअपने कान खोलो और सुनो -इमरान खान

इमरान खान ने कहा कि,"डीजी आईएसआई अपने कान खोलो और सुनो, मैं बहुत कुछ जानता हूं लेकिन मैं केवल इसलिए चुप हूं क्योंकि मैं अपने देश को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता, मैं बेहतरी के लिए रचनात्मक आलोचना करता हूं अन्यथा मैं बहुत कुछ कह सकता था।" वहीं पाकिस्तान शुक्रवार को तनाव में था क्योंकि इमरान खान की पार्टी के सैकड़ों समर्थक लाहौर में एकत्र हुए थे क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री इस्लामाबाद की ओर अपना विरोध मार्च शुरू करने के लिए तैयार थे ताकि सरकार को आम चुनावों की तारीख की घोषणा करने के लिए मजबूर किया जा सके।

इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल के बीच खुलकर तकरार

आपोक बता दे कि,पाकिस्तान में इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, ISIप्रमुख नदीम अंजुम के बीच खुलकर तकरार चल रही है। इमरान लगातार बजावा को मीर जाफर और गद्दार कह रहे हैं। इमरान खान के हमलों का जवाब देने के लिए डायरेक्टर जनरल आईएसआई लेफ्टिनेंट नदीम अंजुम को मीडिया के सामने आना पड़ा। उन्होंने इमरान के आरोपों का खंडन किया है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी आईएसआई चीफ को सामने आना पड़ा है। कहा जाता है कि आईएसआई चीफ कैमरे से दूर रहते हैं।

दरअसल, आज से पहले कभी भी किसी भी आईएसआई चीफ का चेहरा यूं सार्वजनिक होते किसी ने नहीं देखा। किसी आईएसआई चीफ ने कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। कभी कैमरे पर नहीं आए। लेकिन नदीम अंजूम ना सिर्फ सामने आए, बल्कि इमरान को झूठा और मक्कार भी कहा, आईएसआई के डीजी के यूं सामने आने पर सबको हैरत हो रही। वहां की मीडिया भी हैरान है।

Leave a comment