गुरबत और कंगाली के दौर में भी युद्ध की तैयारी में लगा पाकिस्तान, जल्द करेगा परमाणु मिसाइल परीक्षण

गुरबत और कंगाली के दौर में भी युद्ध की तैयारी में लगा पाकिस्तान, जल्द करेगा परमाणु मिसाइल परीक्षण

नई दिल्लीकंगाली की राह पर पाकिस्तान, आए दिन मुल्क में बदहाली की खबरें सामने आती रहती है। पाकिस्तान में बहुत से लोगों के घरों में खाने को नहीं है,लेकिन पाकिस्तान की नीतियां हर वक्त युद्ध लड़ने की रहती है। पाकिस्तान में बड़ी संख्या में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां पाकिस्तान की बदहाली मुसीबत बन रही है तो दूसरी ओर पाकिस्तान परमाणु परीक्षण करने वाला है और अरब सागर में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है।   

कब होने वाला है ये टेस्ट

आपको बता दें कि, जल्द ही पाकिस्तान एक लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली एक परमाणु मिसाइल का टेस्ट करने वाला है। यह टेस्ट 5-6 जनवरी के बीच हो सकता है। इसे लेकर नाविकों के लिए एक नोटिस जारी किया गया है। 5-6 जनवरी के बीच अरब सागर के टेस्ट वाले इलाके में नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है। पाकिस्तान सरकार ने मिसाइल परीक्षण का यह फैसला ऐसे समय लिया है जब कुछ दिन पहले ही भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

क्या है मिसाइल की खासियत

जानकारी के मुताबिक,पाकिस्‍तान के इस मिसाइल की मारक क्षमता 1,650किमी तक रहने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस मिसाइल के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। खबरों के मुताबिक ये दोनों ही परमाणु बम ले जाने में सक्षम हैं और भारत के किसी भी बड़े शहर को निशाना बनाने की क्षमता रखती हैं। जानकारी के मुताबिक मिसाइल की अधिकतम मारक क्षमता 2200किमी तक है। यह मिसाइल एक साथ कई परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। यह MIRV तकनीक से लैस मिसाइल है। इसके साथ ही यह रेडॉर के पकड़ से भी बच जाती है। जानकारी के मुताबिक इस घातक तकनीक को चीन ने पाकिस्‍तान को दिया है। वहीं, शाहीन मिसाइल को लेकर दावा किया जाता है कि यह 2,750 किमी तक वार करने की क्षमता रखती है।

बता दें कि एक तरफ जहां पाकिस्तान परमाणु संबंधित मिसाइलों का परीक्षण करने वाला है तो दूसरी ओर पाकिस्तान की कंगाली भी सामने आ रही है। बदहाली के चलते पाकिस्तान में बेरोजगारी बढ़ रही है। इसके चलते सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में में जमीन पर बैठाना पड़ा। जानकारी के मुताबिक इस्लामाबाद पुलिस भर्ती में भारी भीड़ सामने आई थी।

Leave a comment