इस्लामिक पाकिस्तान में आया तुगलकिया फरमान, HEC ने यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर लगाया प्रतिबंध

इस्लामिक पाकिस्तान में आया तुगलकिया फरमान, HEC ने यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्लीपाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग (HEC) ने विश्वविद्यालयों में होली मनाने पर रोक लगा दी है। HEC का आदेश कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा 12जून को परिसर में होली मनाने और घटना के वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद आया है।

एक नोटिस में, आयोग ने कहा कि "सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों" का पालन करने के लिए छात्रों को इस त्योहार का पालन करने से मना किया गया है।नोटिस में कहा गया है, "इस तरह की गतिविधियां देश के सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हो जाती हैं और देश की इस्लामी पहचान को नुकसान पहुंचाती हैं।"

होली से इस्‍लामिक मूल्‍यों को खतरा?

आदेश में कहा गया है कि कॉलेज के कैंपस में इस्‍लामिक मूल्‍यों के खत्‍म होने से जुड़ी कई तरह की गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। यह काफी दुख की बात है। इस तरह का एक उदाहरण हिंदू त्‍यौहार होली है। पाकिस्‍तान की यूनिवर्सिटीज में होली को बड़े स्‍तर पर मनाया जाता है। इस त्‍यौहार की वजह से देश की इमेज पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही कमीशन ने इस पर बैन का ऐलान कर दिया। इस आदेश का कुछ छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं।

छोत्रों ने सरकार से पूछे सवाल

कुछ छात्रों ने कहा है कि देश की सरकार को यह समझना होगा कि होली दिवाली सिंधी संस्‍कृति का हिस्‍सा है। पाकिस्‍तान की सरकार न तो सिंधी भाषा को स्‍वीकार करती है और न ही हिंदू त्‍यौहारों को कोई सम्‍मान देती है। छात्रों का कहना है कि खुद को मानवाधिकार का चैंपियन करार देने वाले पाकिस्‍तानी राजनेता अब क्‍या करेंगे। साथ ही विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो से सवाल किया गया है कि क्‍या वह इस बैन के खिलाफ कोई आवाज उठाएंगे या नहीं?

बैन के पिछे क्या है पूरा मामला

12 जून को कायदे-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली के महोत्‍सव के बाद से सारा बवाल शुरू हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन मेहरान स्‍टूडेंट काउंसिल की तरफ से किया गया था। यह यूनिवर्सिटी का गैर-राजनीतिक सांस्‍कृतिक संगठन है। इस आयोजन के बाद से ही सारा बवाल शुरू हुआ है। आयोग का कहना है कि उसका मकसद देशभर में मौजूद युवाओं को इस तरह से तैयार करना है कि वो अपनी जिंदगी के रास्‍ते पर आगे बढ़ सकें। यूनिवर्सिटी की खबरों के बारे में सबको बताने वाले आधिकारिक पेज की तरफ से एक वीडियो पोस्‍ट किया गया जिसमें कुछ छात्र नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो का कैप्‍शन कुछ इस तरह से था, 'कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय इस्लामाबाद, पाकिस्तान में होली समारोह। पाकिस्तान में सबसे बड़ा होली उत्सव।'

Leave a comment