‘मुझे मौका मिला तो फिर करूंगा’, हमलावर ने बताया इमरान खान को गोली मारने की वजह

‘मुझे मौका मिला तो फिर करूंगा’, हमलावर ने बताया इमरान खान को गोली मारने की वजह

नई दिल्लीपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार को हुए जानलेवा में बाल-बाल बचे गए। हमले के दौरान इमरान को पैरों में गोली लग गई है। यह घटना पाकिस्तान के पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई है। । हमलवार का कहना है कि उसने अजान के वक़्त तेज म्यूजिक के कारण इस वारदात को अंजाम दिया।

‘’अकेले ही इस हमले की प्लानिंग की थी’’

आपको बता दे कि, इमरान पर हमला करने वाले शख्स ने कहा है कि उसने अकेले ही इस हमले की प्लानिंग की थी। उसने बताया कि उसे इस बात का अफसोस है कि इमरान खान हमले में बच गए। इस हमले के बाद से इमरान की पार्टी ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। इमरान खान पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान फैजल भट्ट के तौर पर हुई है। फैजल ने अपने कबूलनामे ने कहा है कि उधर अजान हो रही थी, इधर ये लोग डैक (ऑडियो सिस्टम) लगाकर शोर कर रहे थे इस चीज को मेरे जमीर ने अच्छा नहीं माना। फिर फैसला कर लिया कि मुझे अब इसे छोड़ना नहीं है।

मुझे मौका मिला तो फिर करूंगा

हमलावर से जब पूछा गया कि क्या उसने सही किया? इस पर उसने कहा, 'हां, मुझे मौका मिला तो फिर करूंगा। मुझे एक ही बात का दुख है कि ये (इमरान) बच गया। मेरा मकसद पूरा नहीं हो सका।' जब हमलावर से पूछा गया कि आखिर वह इमरान को मारना क्यों चाहता है, इस पर उसने कहा, 'इमरान ने अपनी तुलना पैगंबर मोहम्मद से की थी। इमरान ने कहा था कि जिस तरह पैगंबर मोहम्मद ने अपनी अवाम को पैगाम दिया मैं भी उसी तरह आपको पैगाम दे रहा हूं। यानी वो अपनी तुलना नबी से कर रहा है। मेरा जमीर नहीं मानता कि मैं उसकी इस बात को बर्दाश्त करूं।'

20 हजार रुपए में उसने हथियार खरीदा था

हमलावर ने आगे कहा, 'मेरे लिए पैगंबर मोहम्मद आखिरी नबी हैं। ये किस तरह अपनी तुलना उनसे कर सकता है। मुझे ये बात अच्छी नहीं लगी। तभी से मैं उसे मारना चाहता था।' शख्स से जब उसकी विचारधारा के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह ऑनलाइन डॉ इसरार अहमद के वीडियो सुनता रहा है। उसे जो वीडियो अच्छा लगा शेयर कर दिया। हथियार जुटाने के बारे में हमलावर ने कहा कि 20 हजार रुपए में उसने हथियार खरीदा था। हमलावर ने कहा, 'मेरा टार्गेट सिर्फ और सिर्फ इमरान था। इसलिए मैंने किसी और पर फायर नहीं किया।'

Leave a comment