
नई दिल्ली: पाकिस्तान में इमरान की सरकार जाने के बाद से सियासी ड्रामा अपने चरम पर है। वहीं पाकिस्तान की एक वेबसाइट ने दावा किया है कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के परिजन और रिश्तेदार उनके छह साल के कार्यकाल में अरबपति हो गये हैं। उन्होंने कुल 12.7 अरब की संपत्ति अर्जित कर ली, जिसके बाद सरकार ने सोमवार को उनकी कर संबंधी जानकारी के ‘अवैध’ तरीके से लीक होने के मामले में जांच का आदेश दिया है।
आपको बता दे कि, ‘द फैक्टफोकस’ वेबसाइट ने खुद को ‘आंकड़ों पर आधारित खोजी पत्रकारिता करने वाला पाकिस्तान का डिजिटल मीडिया संस्थान’ बताते हुए जनरल बाजवा और उनके परिवार के 2013 से लेकर 2021 तक के कथित संपत्ति संबंधी दस्तावेज साझा किये। जनरल बाजवा के कथित कर रिकॉर्ड से संबंधित रिपोर्ट के अनुसार, सेना प्रमुख की पाकिस्तान में और पाकिस्तान के बाहर ज्ञात संपत्तियों और व्यवसायों की मौजूदा बाजार कीमत 12.7 अरब रुपये है।
3 बार संपत्ति विवरण में संशोधन किया
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाजवा परिवार ने वीते छह सालों में 12.7 अरब रुपये की जायदाद बटोरी है। टैक्स रिटर्न और अन्य वित्तीय विवरणों के आधार पर, पाकिस्तानी पत्रकार नूरानी ने बताया कि सेना प्रमुख नियुक्त किए जाने के बाद जनरल बाजवा के परिवार ने कैसे 2013 और 2017 के बीच संपत्ति जमा की है। उन्होंने 2013 में संपत्ति विवरण में 3 बार संशोधन किया।वर्ष 2013 के संशोधित विवरण में जनरल बाजवा ने डीएचए लाहौर के फेज-8 में एक वाणिज्यिक भूखंड का विवरण शामिल किया। उन्होंने दावा किया कि दरअसल लाहौर का यह भूखंड उन्होंने 2013 में खरीदा था, लेकिन वे पिछले चार साल तक इसका विवरण देना भूल गए। यह 2017 में जोड़ा गया। तब उन्हें सेना प्रमुख बने एक साल हो चुका था।
जनरल बाजवा की इस महीने के आखिर में सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले जारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जनरल बाजवा की पत्नी आयशा अमजद की संपत्ति 2016 में शून्य थी जो छह साल में 2.2 अरब रुपये (घोषित और ज्ञात) हो गई है। खबर के अनुसार, इस राशि में आवासीय भूखंड, व्यावसायिक भूखंड और सेना द्वारा उनके पति को दिये गये घरों का विवरण शामिल नहीं है।
Leave a comment