BRAZIL FLOOD: भारी बारिश और भूस्खलन से मौत के आंकड़ों में हुआ इजाफा, अब तक 36 की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

BRAZIL FLOOD: भारी बारिश और भूस्खलन से मौत के आंकड़ों में हुआ इजाफा, अब तक 36 की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी

36 people died due to flood: ब्राजील में बाढ़से हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। बाढ़ की तबाही के चलते कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिसमें अब तक 36 लोगों की मौत हो गई,जबकि सैकड़ों लोगों ने पलायन करना पड़ा है। हालांकि इलाके में बड़े स्तर पर रेस्क्यू चलाया जा रहा है और लोगों को तत्काल प्रभाव से सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है।

बाढ़ के चलते 36लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, ब्राजील के दक्षिणपूर्व के तटीय के इलाकों में भारी बारिश हुई है जिसके चलते वहां बाढ़ की स्थिति बन गई है। इस बाढ़ में कई जगह भूस्खलन हुआ है जिसमें 36 लोगों  की मौत हो चुकी है और कई लोग लापता है जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य शुरू किया है। हालांकि सैंकडों लोग पलायन कर रहे है।

सड़कों को किया जा रहा है साफ

इसी के साथ सड़कों को साफ किया जा रहा है। कई सड़कें एकदम ब्लॉक हैं, जिसके चलते ब्राजील के कार्निवल समारोहों के लिए यात्रा करने वाले अनगिनत पर्यटकों परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं साओ पाउलो राज्य सरकार ने ब्राजील के सबसे अमीर राज्य के तट पर 600मिलीमीटर (23.62इंच) से अधिक की बारिश के बाद 19मौतों और 566विस्थापित या बेघर व्यक्तियों की पुष्टि की।

 

6 शहरों में आपदा की स्थिति घोषित

मौसम के पूर्वानुमान, साओ पाउलो के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहेगी, जिससे बचावकर्मियों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा और मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं सरकार ने पीड़ितों की सहायता करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बहाल करने और पुनर्निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कई मंत्रालयों का मोबलाइजेशन किया गया है। साओ पाउलो राज्य ने छह शहरों के लिए 180दिनों की आपदा की स्थिति घोषित की, जिसे विशेषज्ञों ने एक अभूतपूर्व मौसम घटना के रूप में बताया है।

Leave a comment