ट्रंप के आदेश के बाद यमन में नरक की बारिश, अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 19 हूती विद्रोहियों की मौत

ट्रंप के आदेश के बाद यमन में नरक की बारिश, अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 19 हूती विद्रोहियों की मौत

US Air Strike On Yemen Houthis: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद हूती विद्रोहियों का जीना मुश्किल हो गया है। बीते दिन शनिवार को अमेरिकी सेना ने यमन पर एयर स्ट्राइक की। जिसमें 19की मौत हो गई। दरअसल, सबसे पहले हूती विद्रोहियों ने लाल सागर के शिपिंग के खिलाफ़ हमले किए थे। इस हमले के बाद अमेरिका ने चेतावनी दी कि अगर हूतियों ने अपना अभियान खत्म नहीं किया तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। उनकी जिंदगी नरक बना देंगे। लेकिन हूती विद्रोहियों इन हमलों को नहीं रोका।

जिसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सेना को यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य हमले के आदेश दिए। जिसके बाद हवाई हमले शुरु हुए।

इस हमले पर ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले पर कहा कि हूती विद्रोहियों को दिया गया समय अब खत्म हो चुका है। इसलिए उन्हें  हमलो को रोक देना चाहिए। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अमेरिका इसी तरह यमन में नरक की बारिश करता रहेगा। इसके अलावा ट्रंप ने ईरान को विद्रोही समूह का समर्थन बंद करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने वादा किया कि वह ईरान को उसके कृत्यों के लिए पूरी तरह से जवाबदेह ठहराएंगे।

इस मामले में यूएस सेंट्रल कमांड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने उस पोस्ट में कहा '15मार्च को अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने अमेरिकी हितों की रक्षा, दुश्मनों को रोकने और नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए यमन में ईरान समर्थित हूती ठिकानों के खिलाफ सटीक हमलों सहित कई ऑपरेशन शुरू किए।'

इस हमले पर हूती ने क्या कहा?

बता दें, हूती द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी सेना ने यमन की राजधानी साना में एयर स्ट्राइक की। जिसमें 19लोग मारे गए। वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर सामने आई है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो अमेरिकी एयर स्ट्राइक ने हूती विद्रोही समूह के गढ़ में एक इमारत को निशाना बनाया। इस हमले में सना के निवासियों का कहना है कि विस्फोट बहुत खतरनाक थे।

Leave a comment