मोतिहारी में वीआईपी के नेता की गोली मारकर हुई हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा

मोतिहारी में वीआईपी के नेता की गोली मारकर हुई हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी में वीआईपी के नेता कामेश्वर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कामेश्वर सहनी शुक्रवार, 21 नवंबर की सुबह जब वे चापाकल पर मुंह-हाथ धो रहे थे उन्हें अज्ञात बदमाशों ने गोली मार हत्या कर दी। कामेश्वर सहनी दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोणी गांव के रहने वाले थे। सुबह के समय वह शौच के लिए निकले थे। लौटकर आने के बाद पड़ोसी के दरवाजे पर जब वह फ्रेश हो रहे थे, तो इस दौरान बदमाशों ने सिर में तीन गोली पीछे से और एक गोली कनपटी में मारी। चार गोली लगने से कामेश्वर सहनी की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने किया हंगामा

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया और पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे थे। कामेश्वर सहनी अपने पीछे तीन पुत्रों को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

उच्चस्तरीय जांच की मांग

वहीं, पूर्व मंत्री सह आरजेडी के पूर्व विधायक डॉ. शमीम अहमद ने घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि गांव में घुसकर घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। इसके साथ ही उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

प्रभारी पर पर तैनात थे कामेश्वर सहनी

इस घटना को लेकर दरपा थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है। डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम से जांच कराई जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, पूर्वी चंपारण के वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी ने बताया कि कामेश्वर सहनी रक्सौल जिला संगठन के प्रभारी पद पर थे। पूर्व में छोड़ादानो के प्रखड अध्यक्ष थे। उनके बेहतर काम को देखते हुए जिले में उनको जगह दी गई थी। 

Leave a comment