
Delhi AQI: दिल्ली और एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के बीच बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के स्कूलों में आउटडोर स्पोर्ट्स गतिविधियों को स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने अपने सर्कुलर में सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को नवंबर और दिसंबर में होने वाले फिजिकल स्पोर्ट्स इवेंट्स को पोस्टपोन करने की हिदायत दी है। इसके तहत नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन और मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य खेल संघों को भी समान निर्देश जारी किए गए हैं।
सर्कुलर में क्या-क्या निर्देश दिए गए
CAQM के सर्कुलर में कहा गया है कि स्कूलों और खेल संस्थानों को अपने इलाके की एयर क्वालिटी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए सभी आउटडोर स्पोर्ट्स इवेंट्स को स्थगित करना अनिवार्य है। इसमें दिल्ली के DoE, NDMC, MCD और कैंटोनमेंट बोर्ड के स्कूल शामिल हैं। सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगले आदेश तक इन निर्देशों का सख्ती से पालन करना सभी संबंधित संस्थानों के लिए जरूरी होगा।
सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप
इस सर्कुलर का आधार सुप्रीम कोर्ट की हालिया सुनवाई है। चीफ जस्टिस बी.आर. गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच ने CAQM को निर्देश दिया कि स्कूलों और एनसीआर के अन्य इलाकों में नवंबर और दिसंबर में होने वाले खेल आयोजन को तब शिफ्ट किया जाए जब एयर क्वालिटी में सुधार हो। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे इवेंट्स को सही तरीके से रीशेड्यूल करने के निर्देश जारी किए जाएं, ताकि बच्चों को प्रदूषण के खतरनाक स्तर का सामना न करना पड़े।
सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी एमसी मेहता केस की सुनवाई के दौरान दी, जिसमें दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन की स्थिति पर लगातार निगरानी की जा रही है। कोर्ट ने CAQM को निर्देश दिया कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए स्कूलों के खेल और एथलेटिक इवेंट्स को सुरक्षित समय पर आयोजित किया जाए। हाई कोर्ट में इसी मामले की एक याचिका भी लिस्टेड है, जिससे उम्मीद है कि जल्द ही प्रदूषण प्रभावित क्षेत्रों में खेल आयोजनों के लिए स्थायी गाइडलाइन जारी हो सकती हैं।
Leave a comment