गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला कप्तानी का भार

गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिला कप्तानी का भार

India VS South Africa:   गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गई। वह कोलकाता टेस्ट के दौरान इंजर्ड हो गए थे। जिसके बाद वह मैच के दौरान ही बाहर चले गए थे। बीसीसीआई ने इसको लेकर शुक्रवार (21 नवंबर) सोशल मीडिया अकाउंटर पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।

आपको बता दें कोलकाता टेस्ट मैच के दौरान इंजर्ड हुए कप्तान शुभमन गिल टीम के साथ 19 नवंबर को गुवाहाटी पहुंचे, लेकिन वह दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए। जिसके कारण उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया। उन्हें इलाज के लिए मुंबई भेजा जा रहा है, जहां उनके चोट की जांच की जाएगा। अब टीम इंडिया के कमान ऋषभ पंत के हाथों में होगी। साथ ही उन पर टीम की सीरीज में वापसी की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। बता दें कि टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।

ऋषभ पंत को मिली जिम्मेदारी

एक तरफ टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है। वहीं दूसरी तरफ पंच के लिए चुनौती यह है कि वो कैसे इस चुनौती को संभालते हैं। साथ ही ऋषभ पंत के लिए 22 नवंबर से गुवाहाटी में होने वाला टेस्ट मैच ऐतिहसिक हो गया है। क्योंकि वो अब भारत के टेस्ट क्रिकेट में 38वें नंबर के कप्तान होंगे।

Leave a comment