अंबानी-आदानी नहीं...इस शख्स के लिए भारत आए जूनियर ट्रंप, रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग में होंगे शामिल

अंबानी-आदानी नहीं...इस शख्स के लिए भारत आए जूनियर ट्रंप, रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग में होंगे शामिल

Trump Junior in India: शादियों का सीजन आ गया है और हर तरफ शहनाइयों की गुंज सुनाई दे रही है। इसी बीच, किसी की शादी में शामिल होने खुद ट्रंप के बेटे भारत आए हैं। सवाल ये है कि कौन है यह शख्स, जो ट्रंप के लिए इतना खास है? चलिए जानते हैं।

20नवंबर 2025की सुबह आगरा के लिए खास रही। उस दिन वहां खूबसूरती और संस्कृति का आनंद कोई आम शख्स नहीं बल्कि ट्रंप जूनियर ले रहे थे। इसके बाद उन्हें अंबानी परिवार का आमंत्रण मिला, जिसे उन्होंने पूरे दिल से स्वीकार किया और जामनगर स्थित वंतारा पहुंचे।लेकिन अभी भी सवाल वही है कि आखिर किसकी शादी के लिए ट्रंप जूनियर भारत आए हैं? यह भव्य शादी उदयपुर में होने वाली है। झीलों के शहर उदयपुर में यह रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग जग मंदिर में आयोजित होगी। यह शादी अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी की है, जिनका भारतीय मूल है।

कौन है रामा राजू मंटेना?

उदयपुर में 21से 23नवंबर तक तीन दिनों का भव्य वैवाहिक उत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसमें अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और वामसी गड़ीराजू शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी के मुख्य समारोह जग मंदिर परिसर में होंगे, जबकि अन्य कार्यक्रम सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित किए जाएंगे। नेत्रा मंटेना इंजीनियस फार्मास्यूटिकल की सीईओ हैं और मंटेना परिवार को ट्रंप के करीबी माना जाता है। वामसी गड़ीराजू का व्यवसाय फूड टेक और रेस्टोरेंट से जुड़ा है।

उदयपुर में कहां है इस डेस्टिनेशन वेडिंग की डेस्टिनेशन

इस हाई-प्रोफाइल शादी के लिए उदयपुर के पिछोला झील, लीला पैलेस और जग मंदिर सहित अन्य प्रमुख स्थलों को भव्य रूप से सजाया गया है। बारात में शामिल होने वाले मेहमान पारंपरिक राजस्थानी साफे और मेवाड़ी पाग में दिखाई देंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, खासकर लीला पैलेस में जहां डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ठहरेंगे। अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और अन्य एजेंसियों ने पहले ही सुरक्षा का जायजा ले लिया है।

शादी में अंतरराष्ट्रीय और बॉलीवुड सितारे भी शामिल होंगे। जस्टिन बीबर, जेनिफर लोपेज, टिएस्टो, ब्लैक कॉफी, सर्क डू सोलेइल और डीजे अमन नागपाल जैसी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। बॉलीवुड से ऋत्विक रोशन, जैकलीन फर्नांडिस, कृति सैनन, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर शामिल होंगे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने आगरा में ताजमहल का दौरा किया और गुजरात में अनंत अंबानी के साथ वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर वंतारा का निरीक्षण किया।

Leave a comment