Pakistan Jaffar Express Bomb Blast: पाकिस्तान के क्वेटा से पेशावर की ओर जा रही जाफर एक्सप्रेस को एक बार फिर आतंक का निशाना बनाया गया है। शिकारपुर और जैकोबाबाद के बीच स्थित सुल्तान कोट इलाके में ट्रेन पर रिमोट-कंट्रोल IED धमाका किया गया, जिसकी वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई। इस विस्फोट में कम से कम 7लोग घायल हुए हैं। घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।
बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स ने ली जिम्मेदारी
इस धमाके की जिम्मेदारी बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) ने ली है। संगठन के प्रवक्ता ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के जवान यात्रा कर रहे थे, जिसे टारगेट कर यह हमला किया गया। BRG ने यह भी साफ किया कि जब तक बलूचिस्तान को आजादी नहीं मिलती, ऐसे हमले जारी रहेंगे। धमाके के कारण ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए और सैनिकों के हताहत होने की भी बात कही गई।
पहले भी हो चुका है हाईजैक, लगातार हो रहे हमले
जाफर एक्सप्रेस इससे पहले भी कई बार निशाने पर रही है। मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था, जिसमें 400 से ज्यादा यात्री बंधक बना लिए गए थे। इसके अलावा अगस्त में दो बार ट्रेन पर फायरिंग और बम धमाके हो चुके हैं। इन घटनाओं ने पाकिस्तान में रेलवे सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामियों को उजागर कर दिया है।
Leave a comment