
Trump Praise PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की है। दक्षिण कोरिया के बसान में आयोजित APEC CEO समिट में ट्रंप ने मोदी को “नाइसेस्ट लुकिंग गाइ” बताते हुए कहा कि वह ऐसे लगते हैं जैसे कोई अपने पिता जैसा व्यक्ति चाहता हो। मोदी की इस प्रशंसा के साथ ही ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध का जिक्र करते हुए खुद को उस सीजफायर के पीछे की ताकत बताया। उन्होंने कहा कि मोदी बहुत कठोर नेता हैं और उनके साथ काम करना चुनौतीपूर्ण लेकिन प्रेरक अनुभव है।
भारत-पाक युद्ध और सीजफायर का दावा
ट्रंप ने अपने संबोधन में बताया कि उन्होंने उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के तत्कालीन नेतृत्व दोनों से बात की थी। ट्रंप ने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान युद्ध के कगार पर थे, तो उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी कि अगर गोलीबारी नहीं रुकी, तो अमेरिका दोनों पर 250फीसदी तक का टैरिफ लगा देगा। उनके मुताबिक, इस सख्त रुख के चलते 48घंटों के भीतर दोनों देशों के बीच संघर्ष थम गया। ट्रंप ने दावा किया कि “कोई मारा नहीं गया और हमने लाखों जिंदगियां बचा लीं।”
मोदी के साथ रिश्तों की बात और बाइडेन पर तंज
ट्रंप ने आगे कहा कि उनके प्रधानमंत्री मोदी के साथ बेहद मजबूत और सौहार्दपूर्ण रिश्ते हैं। उन्होंने भारतीयों की तारीफ करते हुए कहा कि “भारत के लोग शानदार हैं, उनके साथ काम करना गर्व की बात है।” ट्रंप ने यह भी जोड़ा कि अगर मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह वह होते, तो हालात और बेहतर होते। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “क्या आपको लगता है कि बाइडेन ऐसा कर पाते? मुझे नहीं लगता।”
पाकिस्तान पर टिप्पणी और आत्मप्रशंसा का अंदाज
ट्रंप ने अपने बयान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर का भी उल्लेख किया, हालांकि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के “सात विमान गिराने” जैसे विवादास्पद दावे का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि उनके हस्तक्षेप के चलते ही दक्षिण एशिया में हालात बिगड़ने से बचे। ट्रंप का यह भाषण न सिर्फ मोदी के प्रति उनके लगाव को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वे अब भी खुद को एक निर्णायक वैश्विक नेता के रूप में पेश करना चाहते हैं।
Leave a comment