
Madinah Bus Accident: सऊदी अरब के मदीना में सोमवार (17नवंबर) को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें उमरा करने गए 42भारतीयों की मौत हो गई। हादसा मक्का से मदीना जाते समय हुआ, जब उनकी बस डीजल टैंकर से टकरा गई और आग लग गई। इस घटना में केवल एक व्यक्ति ही जिंदा बच पाया। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
सभी मृतक तेलंगाना के हैदराबाद के रहने वाले थे। इस हादसे में 20महिलाएं और 11बच्चे भी मारे गए। हैदराबाद के एक परिवार के कई सदस्य इस हादसे में जान गंवा बैठे। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक परिजन ने बताया कि उनके सास, ससुर, साले और सालियों समेत कुल 18परिवारजन इस हादसे में मारे गए। उन्होंने कहा कि वे सऊदी अरब जाकर परिजनों को मिट्टी देना चाहते हैं।
परिजनों का दर्द और संवेदनाएं
एक परिजन ने भावुक होकर कहा, "अल्लाह ताला उनके नसीब में वहां था। मुझे अपनी बेटी को हिम्मत देना है, बस और कुछ नहीं करना।" वहीं कई अन्य परिवारजन भी सऊदी अरब जाने की अनुमति की मांग कर रहे हैं ताकि वे मृतकों को अंतिम विदाई दे सकें। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक मृतकों की पूरी सूची नहीं मिली है।
धानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया। विदेश मंत्री ने बताया कि भारतीय दूतावास सऊदी अरब के अधिकारियों के संपर्क में लगातार है और हालात पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का प्रयास है कि पीड़ितों के परिवारों को वहां जाने और अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई देने की अनुमति जल्द दी जा सके।
Leave a comment